लखनऊ सरोजनी नगरl के अनूप खेड़ा पुल के पास रोड पर ब्रेकर ना होने के कारण हो रही है दुर्घटना
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
सविनय निवेदन यह हैं की अनूप खेड़ा पुल के पास ब्रेकर ना होने के कारण अक्सर दुर्घटनायें होती रहती हैं
लोगों को मौत का सामना करना पड़ता हैं
माननीय विधायक जी से कहना हैं की रोड ब्रेकर बनना चाहिए
जिससे लोग दुर्घटनाओं से बचे मैं उमेश कश्यप आज बताशे से लेकर वापस लौट रहे थे तो एक पिकअप डाला वाले ने
ओवर स्पीड में आकर मेरे बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मैं रोड पर गिर पड़ा और मैं घायल हो गया
माननीय विधायक जी से विनम्र निवेदन करता हूँ की रोड ब्रेकर बनवाने का कष्ट करें