लखनऊ

आज बांग्लादेश में हो रहे अल्प संख्यक हिंदुओं पर अत्याचार ,हिंदू मंदिरों पर आक्रमण ,

सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

 

हिंदू परिवार की महिलाओं के साथ दुराचरण,उनकी हत्या और अस्मिता के साथ खिलवाड़, हिंदू मंदिरों को गिराने , हिंदुओं को धर्मांतरण करने के विरोध में जन आक्रोश रैली को हिंदूओं के उत्पीड़न को देश के विभिन्न मीडिया के माध्यम से हिंदू समाज को जाग्रत करनेवाले हम सब के लोकप्रिय मा. विधायक सरोजि🙏नी नगर

डॉ राजेश्वर सिंह जी के नेतृत्व में एक विशाल जन समूह रैली लखनऊ में तेलीबाग़ वरदानी हनुमान मंदिर से शनि मंदिर तक निकाली गई।

अंत में हिंदुओं के विशाल जन समूह जिसमें अन्य धर्मों के लोग भी थे ,संबोधन में “एक रहोगे तो सेफ़ रहोगे और बटोगे तो कटोगे” आदि नारे

हिंदुओं को विभिन्न जाति, क्षेत्र , समुदाय पंथ आदि में न बँट कर एक रहने में ही हिंदू सुरक्षित है ,कहकर आगाह किया।

 

इस जन आक्रोश रैली में विभिन्न हिंदू संगठनों के साथ महाराणा प्रताप क्षत्रिय महासभा नीलमथा के लगभग २५० सदस्यों का नेतृत्व संस्था के महासचिव श्री दल वीर सिंह राजावत जी ने किया।

रैली को संबोधित मा. विधायक जी डॉ राजेश्वर सिंह जी के नेतृत्व के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पार्टिक के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने संबोधित कर बांग्लादेश के विरोध में जन आक्रोश व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *