लखनऊ

बरगवां शम्भर खेड़ा के मेला ग्राउंड पर भजन सत्संग व भंडारा हुआ संपन्न

 

संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ

लखनऊ: संत कबीर सत्संग भजन मंडल की ओर से बरिगवां और संभर खेड़ा अपोलो अस्पताल के बगल में स्थित पुश्तैनी बैकुंठ धाम में महंत छोटेलाल साहब और संत रामेश्वर दास साहब व दोनों गांव के बुजुर्गों की याद में वार्षिक भजन सत्संग और भंडारे का आयोजन/वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। जिसमें प्रेरणा स्रोत साधु निर्मल दास “मतवाला” साहब, साधु हंस दास साहब बहराना रायबरेली ,साधु विज्ञान साहब जिला कौशांबी, ईश्वर दिन साहब भागू खेड़ा लखनऊ एवं विभिन्न साधु जनों द्वारा भजन सत्संग प्रस्तुत किया गया एवं सतगुरु कबीर साहब के अमृतमई वचनों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। दूर-दूर से चलकर आए सभी संतो भक्तों सज्जनों का हृदय से बहुत – बहुत आभार साधु वाद🙏 आयोजनक कर्ता – पुत्तन दास, ज्ञान दास, मैकू दास, जयप्रकाश दास ,राजू दास, संदीप दास, बबलू दास, संतलाल दास, बिमला दास, राकेश दास, मान बाबू दास, गौतम दास , एस आर अरुण जी, राजकुमार दास, संतोष दास, ऋषि दास,राहुल दास, रजत दास, नितिन दास अभिषेक दास ,आकाश दास, गोलू दास, सुजीत दास ,पिंटू कुमार ,रोहित राजा, कृष्णा दास,सत्यम दास आदि समस्त भक्तगण / ग्रामवासी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *