बाल दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
क्षेत्रीय कावा 91 बटालियन द्रुत कार्य बल लखनऊ के तत्वाधान में आज दिनांक 14/11/ 2024 को बाल दिवस मनाया गया । श्रीमती निरुपमा ओझा, अध्यक्षा क्षेत्रीय कावा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्वघाटन किया । इस अवसर पर श्री जितेंद्र कुमार ओझा, कमांडेंट 91 बटालियन द्रुत कार्य बल व अन्य अधिकारी, जवान एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। बाल दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता बास्केटबॉल एवं क्रिकेट बॉल थ्रो प्रतियोगिता एवं लेमन एवं स्पून रेस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें कैम्पस के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के समापन के उपरांत क्षेत्रीय कावा 91बटालियन अध्यक्षा व अन्य अधिकारीगणों ने प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया तथा बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम को और अधिक भव्य तरीके से आयोजित करने की इच्छा जताते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।