बेसिक शिक्षा द्वारा अनूठी पहल
संवाददाता अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ शहर में भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाने में ‘उम्मीद संस्था’ द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद संस्था द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में 159 तथा शैक्षिक सत्र 2024-25 में 98 बच्चों को भिक्षावृत्ति छुड़वाकर प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन कराने का सराहनीय कार्य किया।
आज लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय चिनहट 2 में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश डॉ एम के शन्मुगा सुंदरम द्वारा दो भिक्षावृत्ति छोड़ चुके बच्चों माही उम्र 10 वर्ष तथा पायल उम्र 8 वर्ष की शिक्षा को गोद लिया। उन्होंने कहा उनका उद्देश्य समाज को प्रेरित करना व इन बच्चों को उच्च शिक्षा के स्तर तक ले जाना है। कार्यक्रम में अवनीश कुमार अवस्थी मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री, उम्मीद संस्था के प्रयासों को सहयोग करने वाले एस के जग्गी, विपिन शर्मा, देवी संस्था से सुनीता गांधी, ए डी बेसिक लखनऊ श्याम किशोर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ रामप्रवेश, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कटिहार, सुमित मित्तल, त्रिलोचन सिंह, केशव माथुर,अरविंद सिंह कोहली,प्रभा सिंह आदि उपस्थित रहे।