बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड बक्शी का तालाब के पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय इटौंजा में मीना मेला का भव्य आयोजन किया गया।
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पवन कुमार सचान, संयुक्त शिक्षा निदेशक एस एस ए, एस सी ई आर टी, चेयरमैन नगर पंचायत इटौंजा, जिला समन्वयक बालिका सविता शुक्ला व खंड शिक्षा अधिकारी बी के टी प्रीति शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मीना का जन्म दिवस डॉ पवन सचान व पावर एंजिल ने केक काटकर मनाया।इस अवसर पर शिक्षकों व बच्चों द्वारा टी एल एम प्रदर्शनी भी लगाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम आयोजक प्रधानाध्यापक राकेश कुमार बाजपेई द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।