*नगर पालिका परिषद , के अध्यक्ष अरविन्द यादव से सुफ्फह फाउन्डेशन के अध्यक्ष से हुई खास मुलाकात ।*
संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
सुफ्फह फाउन्डेशन के अध्यक्ष वसीम अहमद तथा समाज सेवक शवकत अली , समाज सेवक मो० शकील ने काल्पी धाम पहुँचकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से खास मुलाकात हुई , जिसमें क्षेत्र के विकास के बारे में कुछ जानकारी देते हुए चर्चा परिचर्चा हुई । सुफ्फह फाअनेशन के अध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि नगर विकास के लिए तेजी से काम करने की संम्भावना का प्रतीक्षा कर रहा हूँ । वही पर नगर पालिका के अध्यक्ष अरविन्द यादव ने जल्द ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया , तथा सभी ने मिलकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट किया । इसी क्रम में मौके पर उपस्तिथ सुफ्फह फाउन्डेशन के अध्यक्ष वसीम अहमद , चिश्ती , समाज सेवक शवकत अली , समाज सेवक मो० शकील उपस्तिथ रहे ।