स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
संवाददाता राजेश कुमार अनिल कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
*जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ने विजेताओं को किया पुरस्कृत*
कौशल विकास एवं उद्धमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन लखनऊ द्वारा दिनांक 14 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर तक सम्पन्न होने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत साक्षरता निकेतन परिसर में दिनांक 23 सितम्बर 2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता सम्बन्धी नारा लेखन एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को स्वंय के साथ आस-पास के लोंगो को स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत हम अपने घर एवं अपने आस-पास के स्थानों को साफ कर इस अभियान में अपना योगदान करें।
नारा लेखन प्रतियोगिता में सुश्री आकंक्षा प्रथम स्थान, अंशिका यादव द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर सुश्री आस्था लोधी रहीं। विजयी प्रतिभागियों को निदेशक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा, आई.पी. गुप्ता, गौरी शंकर, प्रशिक्षिका अनीता यादव, सरिता राठौर एवं प्रियंका त्रिपाठी सहित आधा सैकड़ा प्रतिभागी उपस्थित रहें।