लखनऊ

*जन शिक्षण संस्थान (सा.नि.) ने आयोजित किया शिक्षक सम्मान समारोह*

 

संवाददाता राजेश कुमार अनिल कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

*शिक्षक ही हैं जो हमें अच्छे नागरिक बनाने में मदद व समाज के लिए उपयोगी बनाते हैं- आर. सी.त्रिपाठी*

 

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित जन शिक्षण संस्थान (सा.नि) लखनऊ द्वारा 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर साक्षरता निकेतन परिसर व प्रशिक्षण केंद्र पाण्डेय काम्प्लेक्स मोहनलालगंज में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नवजीवन इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आर. सी त्रिपाठी जी का सुंदरम पाण्डेय (प्रबंधक जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट)ने स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा कि एक शिक्षक जीवन को दिशा दिखाता है,जो अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है। शिक्षक ही हैं जो हमें अच्छे नागरिक बनाने में मदद करते हैं,और समाज के लिए उपयोगी बनाते हैं। वहीं दूसरी साक्षरता निकेतन परिसर में प्रशिक्षकों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। संस्थान के प्रभारी निदेशक/ कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार ने प्रशिक्षकों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रशिक्षकों को कौशल विकास के क्षेत्र में योगदान देने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा ने कहा कि युवाओं को अपना समय प्रबंधन कर लग्न मेहनत से अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। कार्यक्रम में आई पी गुप्ता,अजीत यादव( सेवानिवृत्त सैनिक) शिवम साहू सहित प्रशिक्षक ,सैकङों प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *