लखनऊ

डिजिटल अरेस्ट कर खाताधारक से ठगे चार लाख रुपये

संवाददाता राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ

लखनऊ साइबर जालसाजों ने दिल्ली पुलिस व सीबीआई अधिकारी बन आशियाना क्षेत्र में रह रहे एक खाताधारक को उनकी आईडी और पते से विदेश भेजे जा रहे पैकेट की जानकारी दी,और कहा कि उसमें ड्रग्स,और अन्य सामान भेजा जा रहा है और डिजिटल अरेस्ट करने की बात कह बातों में उलझा 4लाख रूपये ठग लिए,अपने साथ ठगी का एहसास होने पर साइबर सेल में शिकायत कर आशियाना थाने पर पुलिस से शिकायत की है |

 

आशियाना क्षेत्र के सेक्टर के में शिवप्रसाद पुत्र विशाली रहते हैं और अपना बैंक खाता आईसीसीआई शाखा में संचालित कर रखे है । पीड़ित के मुताबिक बीते 02 अगस्त को उनके मोबाईल फोन पर एक नंबर से कॉल आया कॉलर ने अपने आप को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताया और फ्रेंडली बात करता रहा और कहा कि आपकी आईडी और भी फ्राड हो सकता है। जांच कर लेता हूं कहीं आपकी आईडी से कोई और फ्राड तो नहीं कर रहा और जानकारी दी कि आपके खाते की मॉनिटरिंग आरबीआई कर रहा है,आप किसी से भी बात नहीं करेंगे,इस दौरान जालसाज ने विश्वास जीतने के लिए अपना आई कार्ड और वर्दी पहने हुए फोटो, और दिल्ली पुलिस द्वारा जारी समन की कापी भी भेज पीड़ित को पूरी तरह अपने कब्जे में लेते हुए,इन सभी झंझटों से मुक्ति दिलाने के नाम पर दिए गए खाते में दो बार में चार लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए जिसके बाद फोन बंद हो गया | अपने साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा आशियाना थाने पर शिकायत की है | आशियाना पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *