“एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण संग गौशाला में चारा वितरण व दिव्यांगों को बाटी ट्राई साइकिल,
एडिटर राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
श्रावण मास पर शिवशक्ति मंदिर में रूद्राभिषेक व भव्य
भण्डारे का किया गया आयोजन,
लखनऊ वीआईपी रोड स्थित गीता पल्ली वार्ड पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा व पार्षद पति आदर्श मिश्रा द्वारा सावन के दूसरे सोमवार को शीतला मंदिर परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान दौरान सौ पेड़ लगा वृक्षारोपण किया गया जिसके उपरांत कृष्णापल्ली कामधेनु गौशाला में गायों के लिए एक क्विंटल चारा दान किया गया इसके साथ ही दिव्यांजनो को ट्राई साईकिल एवं अन्य उपकरण वितरण किया गया साथ कमजोर वर्ग के बच्चो की शिक्षा के लिए शिक्षा शुल्क भी वितरित किया गया | जिसके पश्चात पकड़ीपुल स्थित शिव शक्ति मंदिर में श्रावण मास उपलक्ष्य पर रुद्राभिषेक के बाद भव्य विशाल भंडारे का आयोजन कर लोगो में प्रसाद वितरण किया गया | इस दौरान मुख्य सहयोगी के रूप में योगेन्द्र पटेल , राजन वर्मा ,शैलेन्द्र शुक्ला,अंकित पांडेय ,राहुल त्रिपाठी,अवनीश दीक्षित व प्रसून शुक्ला उपस्थित रहे |