पंडित खेड़ा जय हिन्द कालोनी के घरो मे फैलता करंट, लोग परेशान
संवाददाता राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
बरसा त में हो सकता है बड़ा हादसा,जुम्मेदार मौन,
लखनऊ काकोरी क्षेत्र के सरोसा भरोसा पावर हाउस के इंजीनियर की लापरवाही के चलते मकान के सटे बिजली का खम्भा लगने से दर्जनों मकानो के ऊपर बिजली तार गया है जिससे मकान मे रहने वालो को करंट लगने का भय बना बना रहता है यह आलम है कृष्ण नगर पंडित खेड़ा क्षेत्र के जय हिन्द कालोनी का स्थानीय निवासी सुनील सोनी, विजय सिंह का कहना कि बिजली का खम्भा गलत लगा है। घर की छत पर हाई वोल्टेज बिजली का तार जा रहा है किसी को करंट लग सकता है खम्भे शिफ्ट कराने के लिए जेई और एसडीओ से बात करने के बाद लिखित शिकायत की गई है। लेकिन खम्भा अभी तक शिफ्ट नहीं किया गया है। उनके द्वारा पैसा मांगा जा रहा है। बरसात का समय चल रहा है पूरे मकान मे करंट फैल सकता है और बड़ा हादसा होने का बिजली विभाग इन्तजार कर रहा है। वहीं के मकान मालिक मनोज कुमार वर्मा, जयराम, रमेश कुमार ने बताया कि घर की छत पर बिजली का तार जा रहा है सभी के मकानों का यही हालत है खंभा भी गलत लगा दिया गया है यह मकान के आगे की तरफ शिफ्ट होना चाहिए नहीं तो सभी के घर में हाई वोल्टेज का करेंट फैल सकता है और करंट लग सकता है बरसात को देखते हुए कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरोसा भरोसा पावर हाउस मे शिकायत की गई है लेकिन बिजली विभाग का इन्जीनियर व कर्मचारी देखने तक नहीं आये हैं लोग मजबूर है।