नाथावन पासी किला पर हो रहा अवैध कब्जा पासी समाज के कई संगठनों द्वारा निर्मित पासी एक मोर्चा यह बैनर तेरे दिया एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूलखनऊ
सरोजनीनगर, बिजनौर। लखनऊ पासी समाज के कई संगठनो के राष्ट्रीय अध्यक्षों द्वारा पासी एक मोर्चा का गठन कर बिजनौर से लखनऊ जाने वाला मार्ग ऐतिहासिक धरोहर महाराजा बिजली पासी के पिता नाथावन पासी किले पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध तरीके से रोड एवं दीवाल बनाई जा रही है पासी समाज के संगठनों को भनक लगते ही विभागीय अधिकारियों को लिखित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल डाक द्वारा कर चुके हैं। आज शनिवार को कई घंटे तक पाजी एक मोर्चा के बैनर तले कई संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी रहा कुछ देर बाद मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार ज्ञापन लेना चाहा संगठन के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को मौके पर आने की बात रखी कई मीटिंग में बिजी उपजिलाधिकारी कई घंटे बाद मौके पर पहुंचकर समस्या सुनी विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ज्ञापन दिया उपजिलाधिकारी ने कई टीमे लगाकर जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब जाकर पासी एका मोर्चा द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया। पासी एका मोर्चा में शामिल होनेवाले