अयोध्या जा रहे धनुष व गदा की बीजेपी गीतापल्ली वार्ड पार्षद ने की पूजा अर्चना लगाए जय श्री राम के नारे,
संवाददाता राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ राजस्थान से चलकर अयोध्या जा रहे 19 फिट चौड़े धनुष व 26 फिट लम्बी गदा की शनिवार शाम भाजपा गीतापल्ली वार्ड पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा ने अपने समर्थको के साथ पूजा अर्चना कर लड्डू का प्रसाद वितरण कर विदाई दिया। इस दौरान गीतापल्ली वार्ड पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा सहित उनके समर्थकों अंकित पाण्डे, अनूप तिवारी, प्रतिभा मिश्रा, अमित अवस्थी, सुभाष , विभोर सहित अधिक संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित रहे इस दौरान रथ पर उपस्थित पंडित महंत रमेश दवे ने बताया कि श्रीश्री सनातन सेवा संस्थान, शिवगंज सिरोही, राजस्थान से आचार्य डॉ सरस्वती देवकृष्णगौड़ के नेतृत्व में पंचधातु से निर्मित राम धनुष व गदा अयोध्या जा रहा है। राम धनुष लम्बाई 19 फुट चौड़ाई 31 फुट वजन 1100 किलों व हनुमान गदा की लम्बाई 26 फुट चौड़ा वजन 1600 किलो है। उनकी यह विशाल अयोध्या दर्शन यात्रा बुधवार को गोपालजी मंदिर, शिवगंज सिरोही राजस्थान से प्रारंभ होकर 16 जून, रविवार को श्रीराम मंदिर, अयोध्या पहुंचेगी।