बंद मकान से कीमती गहने नकदी चोरी, मुकदमा दर्ज
एडिटर राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आलमबाग कोतवाली इलाके में घूम रहे बेखौफ चोरों ने एक बंद घर को निशाना बना मकान का ताला तोड़ घर भीतर घुस अलमारी के लॉकर तोड़ कीमती गहना सहित हजारों की नकदी चोरी कर फरार हो गए । चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित ओम नगर निवासी अवनीश कुमार सिंह पुत्र योगेन्द्र प्रसाद सिंह के अनुसार वह बीते 3 जून को सपरिवार वैष्णो देवी व हरिद्वार दर्शन करने गए थे। 11 जून की रात्रि करीब 11.30 बजे घर पहुंचे तो घर की दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और
घर का सामान अस्त-व्यस्त था अलमारियों के लाकर के ताले टूटे थे और उसमें रखे सोने व चांदी के कीमती जेवरात सहित 57 हजार रूपये नगद चोरी जा चुकी थी। घटना की शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में पुलिस से करी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।