दो शातिर चोर गिरफ्तार चोरी के कीमती जेवरात बरामद,
संवाददाता राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ जोनल पार्क के पीछे से दो शातिर चोरो को चोरी के कीमती जेवरात संग गिरफ्तार किया है। वही पुलिस को तलाशी के दौरान पकड़े गए चोरों की जेब से कुल 975 रूपये बरामद हुआ है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने अपना परिचय अमन गुप्ता पुत्र स्व अजय गुप्ता सेक्टर एच एलडीए कालोनी कानपुर रोड थाना आशियाना निवासी व दूसरे ने परिचय सूरज उर्फ सद्दाम पुत्र बालकराम पता न्यू गडौरा शहीद पथ थाना सरोजनीनगर निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए शातिरों के पास से चोरी का एक जोडी झुमकी , एक गणेशजी की पीली धातु की लाकेट, एक पान के पत्ते जैसी पीली धातु की छोटी लाकेट, एक नाक की कील पीली धातु, दो पीली धातु का टुकडा सहित 975 रू तलाशी के दौरान बरामद किया गया है। शातिरों पर स्थलीय आशियाना थाने सहित राजधानी के तालकटोरा, कृष्णा नगर में चोरी के मुकदमे दर्ज है जहाँ से दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। शातिरों को बरामदगी के आधार पर थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।