लखनऊ भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के तत्वाधान में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
अलकनंदा घाट हरिद्वार में किया गया। शिविर के अंतिम दिन 08 जून 2024 को देश भर से आए हजारों किसानों और मजदूरों ने चिंतन शिविर में हिस्सा लिया। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पूरे देश के किसानों ने किसान आंदोलन के माध्यम से अपनी मांगों को रखा, जिन पर आश्वासन दिया गया परंतु मांग को पूरा नहीं किया गया, स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया। एम0एस0पी0 पर भी सरकार ने झूठे आश्वासन दिए किसान और मजदूर कर्ज में डूब कर आत्महत्या कर रहा है। किसानों के बेटों को नौकरी और रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप पूरे देश के किसान/युवा परेशान है। किसान और मजदूर संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को मनवाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं किसानों की जमीन छीन गई है औने पौने दाम में उनकी जमीनों को खरीद कर उद्योगपति और सत्ता सीन नेता अपनी हैसियत बढ़ा रहे हैं। किसान और मजदूर दिनों दिन गरीब फिर और गरीब होता जा रहा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्येंद्र मौर्य ने कहा कि देश के किसानों के विकास के लिए किसानों की आजीविका में सुधार लाने के लिए किसान मित्रों की नियुक्ति की गई थी उनको सरकार ₹1000 महीना नहीं दे पाए उन्हें नौकरी से बाहर कर दिया। सत्ता में जो भी आता है किसान और मजदूरों का शोषण करता है उनके हितों की अनदेखी करता है इसलिए किसान आंदोलन के लिए विवश हो गए हैं। तीन दिवसीय चिंतन शिविर के अंतिम दिन 08 जून 2024 को माननीय राष्ट्रपति को संबोधित 20 सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा गया। चिंतन शिविर में पूर्वी प्रदेशअध्यक्ष टीकू चौधरी पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद खान, प्रदेश महासचिव मोहम्मद जुबेर अहमद अंसारी, युवा प्रदेश प्रभारी विमल कुमार सिंहकौशांबी के जिला अध्यक्ष संजय यादव,प्रयागराज के मंडल अध्यक्ष जालंधर सिंह पटेल,लखनऊ के जिला अध्यक्ष रामगोपाल विश्वकर्मा,अभिषेक यादव, महिला मोर्चा प्रयाग की अध्यक्ष शैल कुमारी,प्रदेश अध्यक्ष खालिद खान, युवा प्रवक्ता मोहम्मद आजाद ,बाराबंकी के किसान नेता अशोक कश्यप आदित्य लोगों ने संबोधित किया और कार्यक्रम का समापन किया गया