चोरों ने दूसरी मंजिल पर बने कमरे से बैग में रक्खी कीमती ज्वैलरी व नकदी की चोरी , मुकदमा दर्ज
संवाददाता राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ चोरों ने एक घर की दूसरी मंजिल मे बने कमरे से लाखों रुपये कीमत की ज्वैलरी समेत हजारों रूपये नकदी चोरी कर फरार हो गए। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित किला मोहम्मदी नगर निवासी काली किशोर दीक्षित पुत्र स्व विद्याधर दीक्षित के अनुसार बीते 29/30 मई की रात्रि उनके घर में ऊपरी कमरे में रखी अलमारी के लाकर से अज्ञात चोरो ने लाखों रुपये की सोने की ज्वैलरी समेत 15 सौ रूपये नगद चोरी कर फरार हो गए । जिसकी जानकारी होने पर उसने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।