थाने से चंद कदमों की दूरी पर युवक पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमलाकर किया लहुलुहान,
संवाददाता राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित मैट्रो स्टेशन के निकट दबंगों ने युवक पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। वही सिग्नल के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियां ने दबंग युवक को पकड धारदार हथियार से लहुलुहान युवक को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मूल रूप से ग्राम केदरु पुर पोस्ट अम्बेडकर नगर कल्यानपुर थाना जहांगीर गंज जनपद अम्बेडकर निवासी अंकुश मिश्रा पुत्र स्व0 शिव शंकर
मिश्रा ने बताया कि वह पेशे से वह एक मेडिकल कम्पनी में काम करता है। बीते 2 जून की शाम वह ऑफिस कार्य से जा रहा था । उस दौरान अचानक कृष्णानगर मैट्रो स्टेशन के नीचे एक अंजान व्यक्ति जो कि धार दार हथियार चाकू व पेचकस से उसके ऊपर हमला कर लहूलहान कर दिया। जिसे
कृष्णा नगर मैट्रो स्टेशन सिग्नल पर ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों ने पकड उसे इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया जहाँ से उपचार कराने के बाद उसने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। वही पीड़ित के अनुसार घटना कृष्णा नगर कोतवाली से लगभग 50 मीटर दूरी की है । पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।