34_लोकसभा मोहनलाल गंज के अंतर्गत विधानसभा सरोजिनी नगर के रहीम नगर पड़ियाना मे, ग्राम सभा सादुल्लाह नगर में बैठक की गई
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
तिर्वा गांव के प्रधान,,राकेश कुमार रावत ग्राम सभा गोंडौली में कोटेदार संत बहादुर रावत श्री आशु शुक्ला जी जिला मंत्री भाजपा एवं श्री बीनू शुक्ला जी से चुनाव को लेकर चर्चा हुई, घर-घर जाकर और गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और हर व्यक्ति से मुलाकात कर रहे हैं प्रचार किया जा रहा है हर चौराहे पर हर गांव के नुक्कड़ों पर मीटिंग की जा रही हर आदमी से मुलाकात कर रहे हैं एवं माननीय सांसद श्री कौशल किशोर जी को भारी मतों से जीताने की अपील की गई ।इस दौरान के के रघुवंशी जी, श्री मुनेसर प्रसाद रावत जी, श्री आशीष रावत जी ,श्री निर्भय रावत जी, श्री राजेश रावत जी, श्री वीरेन्द्र पासी जी, श्री अतुल वर्मा जी, श्री संदीप रावत जी श्री परमानंद जी, जी, श एवं अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।