भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ कैण्ट विधानसभा की एक सभा आयोजित की गई
संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ।आलमबाग स्थित चन्द्रनगर के बेरी वाटिका में भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ कैण्ट विधान सभा की एक सभा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता श्री नीरज सिंह जी ने कहा कि जिन्होंने आपातकाल लागू करने के बाद अंत्येष्टि क्रिया में शामिल होने के लिए भी श्री राजनाथ सिंह जी को छूट नहीं दी, जबकि आज चुनाव प्रचार के लिए श्री अरविन्द केजरीवाल को जमानत दे दी गई है, ऐसे लोग हमारी पार्टी पर सरकारी एवं न्यायिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा भाजपा ने भारतीय संस्कृति और धरोहरों को संरक्षित करने का संकल्प लिया है जिसमें देश की जनता हमारे साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि अब हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की तलाशी नहीं ली जाती है वरन् पूरा विश्व उनकी अगवानी के लिए पलक पांवड़े बिछाये रहता है! वरिष्ठ प्रकोष्ठ के संयोजक श्री देवेन्द्र शुक्ल जी ने यह चुनाव सनातन के समर्थकों और विरोधियों के बीच किसी एक को चुनने वाला बताया! श्री शिव शंकर अवस्थी जी ने श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की! श्री सी पी अवस्थी जी ने सबको शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया! कार्यक्रम के प्रभारी श्री गोपी कृष्ण पाठक जी ने सभी का स्वागत किया तथा श्री रमेश चंद्र बेरी जी ने आभार प्रकट किया।