मातृ दिवस के शुभ अवसर पर विजय हरि ट्रस्ट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया
संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ। मातृ दिवस पर विजय हरि ट्रस्ट की सदस्य को अंकित जयसवाल द्वारा अपनी माता जी को माला पहनाकर केक काटकर आर्शीवाद प्राप्त किया,तथा अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस ० के० द्विवेदी के द्वारा स्वास्थ शिविर का शुभारंम्भ कराया गया।विजय हरि ट्रस्ट के माध्यम से वेलसन मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर लौगा खेड़ा निकट वृन्दावन कालोनी सेक्टर 5 ई लखनऊ में रानी अहिल्याबाई होल्कर पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।जिसमें शहर वासी तथा ग्रामवासी लोगो ने परामर्श लिया एवं स्वास्थ्य चेकअप के बाद निशुल्क दवा का लाभ लिया।जिसमें मौके पर विजय हरि ट्रस्ट के सभी सदस्य गण विजय देवी , सबा परवीन, प्रभात तिवारी, अनीता सिंह, अनामिका कुमारी, सीमा सिंह, शवकत अली समाज सेवक, मोहम्मद शकील समाज सेवक , अनीता, तथा अवध वृन्दावन डेवलमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष सहित कई लोग उपस्थित रहे।