लखनऊ

*महोदय, सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 05/05/2024 को समय करीब 12:00 बजे थाना बिजनौर लखनऊ

 

संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

पर सूचना प्राप्त हुई की किसान पथ आउटर रिंग रोड लखनऊ वहद ग्राम अलीनगर खुर्द थाना बिजनौर लखनऊ के पास खराब खड़े ट्रक UP78 GN 6825 जिसमें मोरंग लगी हुई थी, को पीछे से आ रही ट्रक संख्या RJ52 GA 1696 ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक का पंचर बना रहे सफीक अहमद उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र रफीक खान निवासी ग्राम माचा थाना मौदहा जिला हमीरपुर ट्रक के नीचे दब गया तथा मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी तथा लेबर रामसेवक पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम हीराखेड़ा थाना सोहरामऊ उन्नाव गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ट्रक संख्या RJ52 GA 1696 ,जो गुजरात से टाइल्स लादकर नेपाल जा रही थी, के चालक महेंद्र जांगिड़ उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र पूरणमल जांगड़ निवासी ग्राम थानागाजी जिला अलवर राजस्थान तथा राजू सैनी उम्र 40 वर्ष पुत्र सिंबूदयाल सैनी निवासी उपरोक्त दोनों व्यक्ति दोनों ट्रक के बीच में दब गए तथा दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई l सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी बिजनौर हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा तथा उच्च अधिकारी गण को सूचना दी l मौके से जेसीबी और हाइड्रा की मदद से दबे हुए व्यक्तियों के शव को निकाल कर PGI ट्रामा सेंटर लखनऊ भिजवाया गया है I मौके पर एसीपी कृष्णा नगर, एडीसीपी दक्षिणी महोदय ,थाना प्रभारी सरोजिनी नगर, थाना प्रभारी पीजीआई ,थाना प्रभारी बंथरा भी मौजूद रहेl मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है l ट्रैफिक सुचारू से चल रहा है l कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है l तहरीर प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी l*

*मृतकों की संख्यां-03*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *