लखनऊ

स्वामी रामानंद सैनी ने ५३बच्चो को वस्त्र /भोजन देकर अपना जन्मदिवस मनाया

एडिटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

लखनऊ, शिक्षा विद /समाजसेवी स्वामी रामानंद सैनी ने अपने ५३वे जन्मदिवस पर ५३ बच्चों को नूतन वस्त्र देकर एवं भोजन खिलाकर अपना जन्म दिवस मनाया।उल्लेखनीय है कि स्वामी रामानंद सैनी एक विद्यालय के प्रबंधक एवं शिक्षक है जो पूरे वर्ष भर एवं विशेषकर जाड़ों में निर्धन/जरूरतमंद लोगों को वस्त्र/कंबल आदि वितरित करते रहते हैं।उनकी समाज सेवाओं के चलते कई संस्थाओं ने उन्हे स्वामी की उपाधि/अनेकों सम्मान प्रदान किए हैं। कई साहित्यकारों ने चलभास से जन्मदिवस की बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *