लखनऊ के पंडित खेड़ा में माननीय सांसद जी की हुई नुक्कड़ सभा सांसद कौशल किशोर जी ने कहा कि आप सभी लोग मोदी जी को वोट देकर भारत को सुपर पावर बनाने की दिशा में अपना बहुमूल्य वोट और मतदान करिए मोदी जी इस देश को विश्व गुरु बनाना चाहते
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
हैं और उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सबको चुनाव में लगना होगा और तीसरी बार मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बना कर भारत विश्व गुरु बने इस सपने को सरकार करना होगा क्षेत्रीय मंत्री संजय गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे पंडित खेड़ा की जनता हमारे भाई-बहन है हमें पंडित खेड़ा में इतना प्यार मिला है कितना आशीर्वाद मिला है कि पंडित खेड़ा को मान्य सांसद जी के सहयोग से सुंदर स्वस्थ स्वच्छ बनाएंगे आप सब लोग 2024 में मोदी जी को पूरे वोट देकर प्रधानमंत्री बनाये और सांसद जी को तीसरी बार जीता कर केंद्र में भेजने का मौका दीजिए पार्षद गीता देवी गुप्ता ने कहा कि हमारे वार्ड की जनता, आप सब लोग अपना आशीर्वाद सांसद जी को दीजिए।इस कार्यक्रम में निम्नलिखित लोग सम्मलित हुऐ। न्यू शुभम सिटी पंडित खेड़ा में श्री शिव झूलेलाल मंदिर पर माननीय सांसद कौशल किशोर जी की जनसभा हुई जिसमें माननीय पार्षद गीता देवी. संजय गुप्ता जी क्षेत्र मंत्री पिछड़ा मोर्चा ओबीसी . लवलेश भाटिया संतोष .नीरज. सत्य प्रकाश जी अनुज तिवारी .अनूप तिवारी राजकुमार तिवारी .उमेश राजीव कुमार , राहुल कुमार वर्मा न्यू इयर मनमोहन शुभम सिटी अध्यक्ष .जैन दुबे न्यू शुभम सिटी संरक्षक .वी एन झा पुरोहित .जितेंद्र सिंह बम भोले समिति अध्यक्ष एवं मनीष कुमार गीत शाह नवीन शर्मा एवं सभी क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए।