दबंगों के हमले में घायल पत्रकार कवि तिवारी से अस्पताल में मिला आईरा प्रतिनिधि मंडल और दबँगो की
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ ।राजधानी में मीडिया कर्मी कवि तिवारी पर कल दबंगों द्वारा किए गए हमले की आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन एव आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा उत्तर प्रदेश ने कड़े शब्दो में निंदा की है। आईरा ने दबंगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में घायल मीडिया कर्मी कवि तिवारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और इस घटना में शामिल लोगो को गिरफ्तार करने और उन पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।आईरा के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को सिविल अस्पताल हजरतगंज में घायल पत्रकार कवि तिवारी का हालचाल लिया और उनके साथ हुई घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। तथा हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया।आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन एव आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से मीडिया कर्मी के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।वरिष्ठ मीडिया कर्मी कवि तिवारी ने बताया कि उन पर कल सांय पांच बजे के आस पास थाना बाजारखाला क्षेत्र मे उस समय जानलेवा हमला किया गया था जब वे अपनी पत्नी के साथ मंदिर जा रहे थे।घायल पत्रकार कवि तिवारी की पत्नी की तहरीर पर थाना बाजारखाला पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की और रिपोर्ट भी मामूली धाराओं में दर्ज की जिसे लेकर राजधानी के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।पत्रकारों ने कहा कि अगर इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई न की गई तो इसे लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।आईरा उतर प्रदेश के अध्यक्ष अतहर सलीम खान ने कहा है कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र देकर न्याय की मांग की जायेगी और वरिष्ठ पत्रकार कवि तिवारी के हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही यूपी में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की जाएगी।प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश अध्यक्ष एएस ख़ान, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रोहिताश मिश्रा, प्रदेश सचिव अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष जमाल मिर्जा, संगठन मंत्री अनूप सिंह समेत आईरा प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य सदस्य शामिल रहे।