लखनऊ

संगठन भारत के प्रत्येक किसानों के साथ है देश के किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा : कमलेश यादव

एडिटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

लखनऊ : भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा की समस्त भारत में किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा देश का किसान हमारा अन्नदाता है और अन्नदाता के साथ हम खड़े हैं इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के *प्रदेश प्रभारी विमल कुमार* ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात किया और प्रदेश के किसानों की स्थिति पर चर्चा की इस अवसर पर सरोजिनी नगर ब्लॉक अध्यक्ष महिला पदाधिकारी भी कार्यालय पर पहुंचे और क्षेत्र की अपनी-अपनी समस्याओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से अवगत कराया जिस पर समस्या के निस्तारण के लिए बात की गई है , संचार माध्यम से प्रदेश प्रभारी से बात करते हुए संगठन के

*राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा) रजीउद्दीन बच्छन जी ने कहा कि हम सभी संगठन के पदाधिकारी पूरी मेहनत के साथ संगठन को शक्तिशाली बनाने में और देश के किसानों की जो भी समस्या हो उसका निस्तारण करने के लिए हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे* इस अवसर पर राजेंद्र, सावित्री देवी, मालती ,राजरानी,मंजू रीता गीता देवी गोलू राजू विष्णु कांत शंनो रावत अनमोल अमन कुमार रामबाबू श्री चंद शंकर देइ, बालेंद्र बुढिलाल, अंगद कुमार ,रामेश्वर रेणु आदि भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *