लखनऊ

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और सरधना से बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम के बीच मनमुटाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है

 

संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ

. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मध्यस्थता के बावजूद दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है.इस बीच संजीव बालियान की जीत के दावे वाले सवाल पर सरधना क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने ऐसा बयान दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है. संगीत सोम से जब पूछा गया कि संजीव बालियान की जीत वाले दावे को लेकर वो क्या कहेंगे? तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब संजीव बालियान से पूछिए. हालांकि, वो बार-बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मान की बात करते रहे।संगीत सोम ने बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री जी का सभी सम्मान करते हैं. लॉ एंड ऑर्डर और विकास के नाम पर चुनाव लड़ा जा रहा है. विपक्षी कहते हैं कि मोदी हटाओ, मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ. संगीत सोम ने कहा कि विपक्ष कहीं नज़र नहीं आ रहा है. क्या मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से संजीव बालियान भारी मतों से जीतने वाले हैं, इस पर संगीत सोम ने कहा कि इसका जवाब संजीव बालियान देंगे.।गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बीते दिनों एक शब्द अपने भाषणों में इस्तेमाल किया शिखंडी. शिखंडी वाले सवाल पर संजीव बालियान ने कहा कि बीते दिनों उन पर हमला हुआ था. लेकिन युवाओं की बात को ध्यान में रखकर उन्होंने मुकदमा भी दर्ज नहीं कराया था. शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा कि इतना तगड़ा हमला हुआ और मुकदमा दर्ज न हुआ हो. बात ये निकल कर आई कि कुछ लोग पीछे थे. शिखंडी पीछे से वार करता है. अगर वार करना है तो सामने से करो. उन्होंने कहा कि बंगाल में ऐसी घटनाओं को लेकर सुना था, बिहार में सुना था लेकिन वेस्ट यूपी में कभी ऐसी घटनाएं नहीं हुईं. इसलिए शिखंडी शब्द सामने आया. सरधना की चौबीसी को लेकर संजीव बालियान ने कहा कि चौबीसी भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद होते हैं, दूर होते हैं. चौबीसी बीजेपी का गढ़ है. उन्हें 2019 में सांसद बनवाने में चौबीसी का बड़ा योगदान है. कुछ लोग का सभी का फैसला नहीं ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *