लखनऊ

सरोजनीनगर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत बंथरा की बसपा चेयरमैन रामावती रावत ने शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक सभासदो, प्रधानों व सैकड़ो समर्थको के भाजपा का दामन थाम लिया

 

 

संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

 

 

मौका था बंथरा में चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार रावत द्वारा देर शाम आयोजित होली मिलन समारोह का । चेयरमैन व उनके सभी समर्थक सभासदों और साथियों को इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद केन्दीय राज्य मंत्री / सांसद कौशल किशोर तथा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने भाजपा की सदस्यता गृहण कराई । वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी की अध्यक्षता में हुए इस होली मिलन समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री व विधायक ने भाजपा में चेयरमैन सहित शामिल हुए सभी लोगों का रामनामी पटका पहना कर स्वागत किया गया । इस दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह नें बड़ी संख्या में मौजूद जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ का मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार व माफिया तन्त्र को जड़ से खत्म करना है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्सा नही जाएगा चाहे वह सांसद हो या फिर मुख्यमंत्री उसे जेल जाना ही पड़ेगा।विधायक डॉ. सिंह ने नगर पंचायत बंथरा को प्रदेश की सर्वोत्तम नगर पंचायत बनाने का संकल्प लेते हुए इसे आदर्श नगर पंचायत बनवाने से अब तक अपने प्रयास से लाई गई विकास परियोजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला । उन्होंने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान कराये गए विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए मोदी जी को देश का लगातार तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने के लिए मोहन लाल गंज से भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय राज्यमंत्री व मौजूदा सांसद कौशल किशोर को एक बार फिर रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की । कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं व मोहन लाल गंज लोकसभा क्षेत्र में कराये गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए खुद के लिए समर्थन मांगा । इस होली मिलन समारोह में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राज कुमार सिंह चौहान, विनय दीक्षित पार्षद सौरभ गुप्ता, पूर्व प्रधान संजय सिंह महाबली, क्षेपंस अंचल गौतम, विकास सिंह, सुनील सिंह, रितेश सिंह व धीरेन्द्र सिंह पप्पू सहित बड़ी संख्या में सभासद, प्रधान, क्षेपंस व स्थानीय जनता मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *