आशियाना थाना में हुई पुलिस संग व्यापारियों की बैठक
संवाददाता मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ पूर्वी जोन के आशियाना थाने पर पीस मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के व्यापारी व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे | पुलिस सह आयुक्त पंकज सिंह ने आगामी त्यौहारों होली ईद को सौहार्दयपूर्ण मनाने एवं होलिका दहन पर विशेष सचेत रूप से होलिका जलाने व आगामी चुनाव लागु अचार संहिता अनुपालन हेतु उपस्थितजनो से अपील की | बैठक में तय किया गया कि होली त्यौहार पर दो पहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग सवारी पर अंकुश लगाया जाएगा | इस दौरान बैठक में आशियाना प्रभारी के अलावा समस्त चौकियों के चौकी प्रभारी सर्राफा व्यापारी मनीष वर्मा उर्फ मन्नू , व्यापारी जितेंद्र गुप्ता समेत अन्य व्यापारी सम्मानित नागरिक एवं मंदिरो के पुजारीगण उपस्थित रहे |