डीआईजी के घर के सामने नाली से लोहे की जाली चोरी करने वाली महिला अभियुक्ता गिरफ्तार |
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना क्षेत्र शारदा नगर योजना में बीते सप्ताह भर पूर्व डीआईजी के घर के सामने से नाली के ऊपर लगे लोहे की जाली चोरी करने के मामले में पुलिस टीम ने एक महिला चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के एल्मुनियम के तार करीब 12 किलो नटबोल्ट बरामद किया है | महिला के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है | इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक शारदा नगर के रश्मि खंड में डीआईजी पद पर कार्यरत उदय जायसवाल के घर के सामने नाली से लोहे की जाली चोरी हो गया था जिसकी सूचना पर चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित किया गया था | महिला अभियुक्ता ने अपना नाम सीमा पत्नी सुनील निवासी नटखेड़ा थाना आलमबाग लखनऊ का बताया है | जिसके कब्जे करीब डेढ़ किलो बिजली विभाग का एल्मुनियम वायर एवं करीब 12 किलो नटबोल्ट बरामद हुआ है | अभियुक्ता के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |