*निपुण विद्यालय सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
*संवाददाता सज्जाद टाइम्स लखनऊ
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद लखनऊ के निपुण विद्यालयों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने बताया निपुण भारत मिशन के अंतर्गत राज्य परियोजना के निर्देशन में माह दिसंबर 2023 में डी एल एड प्रशिक्षुओं के माध्यम से विद्यालयों का निपुण लक्ष्य एप पर आंकलन कराया गया। थर्ड पार्टी असेसमेंट में जनपद के निपुण विद्यालयों को आज विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में सम्मानित होने वालों में सबसे अधिक निपुण विद्यालय बनाने वाला विकासखंड गोसाईगंज के बी ई ओ रामराज, बी ई ओ काकोरी राम मूर्ति तथा बी ई ओ सरोजिनीनगर आर पी यादव , जनपद के तीनों एस आर जी, 8 ए आर पी तथा विकासखंड गोसाईगंज के 53 विद्यालय, काकोरी के 42 विद्यालय, सरोजिनी नगर के 34 विद्यालय, बक्शी का तालाब 11 विधालय ,मोहनलालगंज के 7, चिनहट के 2 विद्यालय, तथा मलिहाबाद से 1 विधालय के शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीडीओ लखनऊ ने जनपद को 2025 तक निपुण बनाने का आवाहन किया। कार्यक्रम में राजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी आर पी यादव, पदमशेखर मौर्य,रामराज, राममूर्ति यादव तथा रामनारायण कुशवाहा के साथ-साथ निपुण विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाऐ उपस्थित रहे ।