लखनऊ

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा *राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय एकदिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ

 

एडिटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय सिंह जी उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डायट लखनऊ, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रजनीश रंजन डॉ शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने दीप प्रज्वलन कर किया।

समारोह में जनपद के सभी आठ विकास खंडों व नगरक्षेत्र के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के अंतर्गत कई परीक्षा व उसके परिणामों पर साथ-साथ संबंधित सभी ब्लॉकों के 10-10 चयनित छात्रों के द्वारा मॉडल प्रस्तुतीकरण व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया , सभी मॉडल और बच्चों के द्वारा बनाये गये प्रोजेक्टो मूल्यांकन कर सभी 9 ब्लॉकों से 10 छात्रों सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में काकोरी विकासखंड की

नंदिनी , बीकेटी से सत्यम तथा गोसाइनगंज से कुशाग्रा मिश्रा ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ राम प्रवेश ने वैज्ञानिक सोच के आधार पर नए-नए अविष्कार करने पर छात्रों की सराहना की तथा लखनऊ जनपद को प्रगति की ओर ले जाने के लिए सभी को प्रेरित किया। जिला समन्वयक अवधेश शुक्ला ने बताया प्रथम पुरस्कार में 10000 द्वितीय पुरस्कार में 7500 तथा तृतीय पुरस्कार 5000 की धनराशि तथा शेष विजयी बच्चों 2500 की धनराशि प्रेषित की जाएगी।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *