दम्पति की बाइक में बुलेट गाड़ी चालक ने अनियंत्रित हो मारी टक्कर , दम्पति चोटिल, मुकदमा दर्ज,
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बीते दो दिन पूर्व शादी समारोह से लौट रहे दम्पति की बाइक में एक बुलेट बाइक चालक ने अनियंत्रित हो दम्पति की बाइक में टक्कर मार फरार हो गया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश दूबे ने बताया कि पिंक सिटी बुद्धेश्वर निवासी विवेक कुमार पुत्र रामखेलावन के अनुसार वह बीते 18 फरवरी की रात्रि करीब 10.50 बजे शादी समारोह से घर पत्नी राखी के साथ बाइक से जा रहे थे। आरोप है कि उस दौरान कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित बल्दी खेडा नियर विशाल मेगा मार्ट के सामने गाड़ी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बुलेट बाइक नम्बर यूपी 32 एन के 6402 के चालक ने अनियंत्रित हो उनकी बाइक में टक्कर मार मौके से फरार हो गया। वही पीड़ित के मुताबिक बुलेट बाइक की टक्कर लगने से वह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने प्राथमिक उपचार कराने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बुलेट गाड़ी नम्बर के आधार पर गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है।