दम्पति ने महिला के घर में घुस की मारपीट फोड सर किया लहुलुहान, दी घर खाली करने की धमकी,
संवाददाता मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में बीते चार दिन पूर्व एक दम्पति ने महिला के घर घुसकर जमकर मारपीट करने के साथ महिला का सर फोड लहुलुहान करने के साथ उसे घर छोड़कर जाने की धमकी देते हुए फरार हो गए । आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित के किला मोहम्मदी नगर निवासी मंजू पत्नी राजकुमार के अनुसार बीते 15 फरवरी की शाम करीब 7 बजे अशोक व उसकी
संगीता मिलकर उनके घर में जबरन घुस मारपीट करने के साथ उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार कर सर फोड लहुलुहान कर दिया और उन्हें जल्द से जल्द घर छोड़ जाने की धमकी देने के साथ उनके बेटे
सुमित कनौजिया को भी जान से मारने की धमकी दिया है । जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से करी है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर गाली गलौज मारपीट व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।