लखनऊ

सम्मानित साथियो एक आवश्यक सुचना आज यानि दिनांक  20फ़रवरी को शाम  6:00  बजे राहुल गाँधी के आगमन लखनऊ के चिल्लावा बाजार कानपुर रोड पर पधारे

 

संवाददाता राजे कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

*मा0 राहुल गाँधी जी के नेतृत्व मे भारत जोङो न्याय यात्रा का दिनांक 20 फरवरी दिन मंगलवार अपरान्ह लगभग 12 बजे रायबरेली- लखनऊ सीमा पर आगमन हो रहा है जो निगोहा, मोहनलाल गंज , कालिंदी पार्क मोड़ उतरठिया, तेली बाग (शनि मंदिर ) होते हुए के0 के0 सी0 चारबाग (नियर रेलवे स्टेडियम चारबाग) समय अपरान्ह लगभग 1 बजे पहुंचकर चारबाग (नत्था होटल मोड़) होते हुए नाका चौराहा , दुगावा , रकाबगंज चौराहा, राजाबाजार, मेडिकल कॉलेज चौराहा , चरक चौराहा, चौक चौराहा होते हुए “घन्टाघर” पर समय- लगभग 4 बजे पहुंचेगी और मा0 राहुल जी घन्टाघर पर जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर ठाकुर गंज, बालागंज, दुबग्गा तिराहा व बुदधेश्वर ओवरब्रिज होते हुए पारा , अवध हास्पिटल चौराहा , पिकडली होटल तिराहा, चिल्लावा, सैनिक स्कूल फिर दरोगा खेडा होते हुए बंथरा (नियर थाना बंथरा) मे रात्रि विश्राम करेगी* !!

*अत: आपसे विशेष आग्रह है कि अपने अधिक से अधिक साथियो सहित लखनऊ मे भारत जोङो न्याय यात्रा का स्वागत करने व भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने की कृपा करे* !!

नोट ÷ आपसे अनुरोध है कि मा0 राहुल गाँधी जी के नेतृत्व मे चल रही भारत जोङो न्याय यात्रा दिनांक 20 फरवरी को लखनऊ पहुंचने की सूचना अपने स्तर पर कांग्रेस जनो तक भेजने मे सहयोग करने की कृपा करे !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *