धूमधाम से मनाया गया महाकालेश्वर धाम का द्वादश वार्षिकोत्सव
संवाददाता राजेश कुमार मुकेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ सरोजनीनगर इलाके के पराग सेक्टर एफ कालोनी में स्थित महाकालेश्वर धाम का वार्षिकोत्सव हर साल की भांति इस साल भी बड़े धूमधाम से मनाया गया । मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड के साथ भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, महाकालेश्वर धाम के अध्यक्ष अविनाश चंद्र शुक्ला( वरिष्ठ पत्रकार) मंदिर की पुजारी पंडित जय नारायण पांडे है मंदिर की वार्षिकोत्सव में शामिल पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ,पार्षद विमल तिवारी, कौशलेंद्र दुर्वेदी,अजयशंकर त्रिपाठी अधीक्षक और स्टाप लोकबंधु हॉस्पिटल, सभी वरिष्ठ पत्रकार ,व विभागीय अधिकारी आयोजक राकेश मिश्रा, के यन राय,के पी अग्निहोत्री, सुनील यादव, सात्विक मिश्रा (अमन)पवन कुमार त्रिगुणायत, सक्ति,शेखर, गोलू, के साथ सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे