लखनऊ

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता, पिता ने साढू के बेटे पर लगाया भगाने का आरोप,

एडिटर राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक किशोरी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पिता ने खोजबीन के बाद अपने साढू के बेटे पर बहला फुसला भगाने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मूल रूप से ग्राम फुटेरा थाना बटियागढ़ जनपद दमोह मप्र निवासी प्रकाश सिंह लोधी पुत्र स्व सुक्खू सिंह लोधी के अनुसार वह कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित यातायात पार्क के निकट परिवार संग रहते हैं। बीते 10 जनवरी को उनकी 17 वर्षिय पुत्री घर से बताए बगैर कही चली गयी। जिसकी खोजबीन के दौरान उन्हें उनके साढू घनश्याम उर्फ सिदाई पुत्र हलकाइ निवासी वनपुरा थाना कुडीला जनपद टीकमगढ़ (मप्र)

निवासी के लडके द्वारा भगाकर जयपुर राजस्थान ले जाने की जानकारी मिली। आरोप है कि जब वह अपने साढू के घर बेटी का पता लगाने पहुंचे तो उन्होंने उनकी बेटी के उनके घर में होने से इंकार किया है। लेकिन उनकी बेटी उसी लड़के के पास है। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में अपने साढू के बेटे के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गुमशुदा किशोरी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *