वीरांगना ऊदादेवी स्मारक संस्थान की अति महत्वपूर्ण बैठक दिनांक ११फरवरी २०२४ को होना तय हो गईं है भारत रत्न डाक्टर राम लखन पासी जी के आवास पर भीम नगर लखनऊ
संवाददाता राजेश कुमार सीनियर रिपोटर सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
वीरांगना ऊदा देवी स्मारक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पासीरत्न डा० रामलखन ने दिनांक ११फरवरी २०२४ को समय ११.३० बजे दिन से अपने आवास प्रतापगढ़ हाऊस भीम नगर छोटा बरहा आलमबाग लखनऊ में संस्थान की एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया है जिसमें संस्था के समस्त सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगण आमंत्रित हैं। लगभग सभी को फोन द्वारा सूचित कर दिया गया है कि पासीरत्न डा०रामलखन जी का स्वास्थ्य विगत एक वर्ष से ठीक नहीं चल रहा है जिससे वे संस्था को सुचारु रूप से चलाने में असमर्थ होने के कारण संस्था का अध्यक्ष पद और संस्थान का पुस्तकालय जिसमें करीब ६००० पुस्तकें आलमारियां और दरी इत्यादि की जिम्मेदारी संस्था से जुड़े किसी सक्षम व्यक्ति को सर्वसम्मति से देना चाहते हैं। इस बैठक में समाज के उत्कृष्ट समाज सेवी व गणमान्य व्यक्ति भी सादर आमंत्रित हैं। सभी महानुभावों से अनुरोध है कि समय का विशेष ध्यान रखें क्योंकि यह बैठक दोपहर बाद २.००बजे तक संपन्न कर दी जाएगी। धन्यवाद, निवेदक ,
यदुनाथ सुमन, राष्ट्रीय महासचिव, वीरांगना ऊदा देवी स्मारक संस्थान लखनऊ।