वर्कशॉप के बाहर खडी बाइक चोरी , मुकदमा दर्ज,
संवाददाता मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में संचलित एक निजी कम्पनी के वर्कशॉप के बाहर से खडी बाइक चोरों ने पार कर दिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश दूबे ने बताया कि सरोजनी नगर प्रसादी खेडा पोस्ट सदरौना निवासी सुनील कुमार रावत पुत्र स्व कल्लू रावत के अनुसार वह थाना क्षेत्र स्थित यातायात पार्क इन्द्रलोक कालोनी में जे0के0 360 प्रिवंट लिमिटेड नामक वर्कशाप में काम करता है। बीते 29 जनवरी को उसने रोज की तरह अपनी बाइक संख्या यूपी 32 एच एल 2981वर्कशॉप के बाहर खडी किया था। शाम 6.30 बजे छुट्टी होने पर उसकी उक्त बाइक मौजूद नही थी। चोरी की जानकारी होने पर उसने खोजबीन के बाद स्थानीय थाने में शिकयत की है। वर्कशॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक
बाइक का हैडिल लाक तोड ले जाता दिखाई दिया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।