फोन पर परिचित बन जालसाज ने युवती से ठगे 15 हजार रूपये |
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को जालसाज ने परिचित बन ऑनलाइन हजारों रूपये का चूना लगा दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने पर की है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर निवासी दिव्या पांडे पुत्री अनिल पांडे के अनुसार उसके नंबर पर बीते 23 जनवरी की दोपहर एक नंबर से फोन आया | फोन करने वाले कॉलर ने कहा कि उसके पिता ने दिया है वह उसके एकाउन्ट में 6 हजार रुपये भेज रहा है जिसमे पांच हजार रूपये वह एक दूसरे बताये हुए खाता नंबर पर ट्रांसफर कर दे | जालसाज के कहे अनुसार 1 हजार रुपये डाल दिया। फिर जालसाज द्वारा 5 हजार व 10 हजार रुपये का मैसेज उसके मोबाईल फोन पर प्राप्त हुआ जिस पर उसने बिना बैलेंस चेक किये उक्त रुपयों को बताये गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिया | पीडिता के मुताबिक कालर द्वारा उससे पैसे वापसी के नाम पर ओटीपी मांगने पर उसे ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद पीडिता ने घटना की शिकायत साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से की । पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्यवाई की जा रही है |