बंद मकान का ताला तोड़ लाखो रूपये के कीमती गहने एवं नगदी चोरी |
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ|आशियाना थाना क्षेत्र में डॉक्टर के घर चोरो ने धावा बोल हुए सोने, चांदी, हीरे के जेवरात व नगदी समेत लाखो रूपये कीमत का सामान चोरी कर रफूचक्कर हो गए | जब अगले दिन सुबह नौकरानी काम करने आयी तब घर का सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गये। नौकरानी डॉक्टर को घटना की जानकारी फोन पर दी तो डॉक्टर चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच के बाद चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरो की फुटेज खंगालने में जुटी हैं।
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर के मकान संख्या 1149 में डॉ श्रीप्रकाश राय अपने परिवार के साथ आशियाना रहते हैं। उनका बेटा मुंबई में रहता है | बेटे के मुताबिक उसके माता पिता बीते 14 जनवरी को उसके पास मुंबई गये थे जबकि नौकरानी अनीता और ड्राइवर सर्वेश कुमार को घर की चाभी दे गये थे। नौकरानी रोज सुबह घर की साफ सफाई करने और मछलियों की देखरेख करने आती थी। सोमवार सुबह भी वह घर आयी हुई थी, उस वक्त बाहर के गेट पर तो ताला बंद था लेकिन जैसे ही नौकरानी अंदर गयी तो सारे दरवाजों के लॉक टूटे हुए थे और अलमारियों, बक्शों व दीवान का सामान बिखरा हुआ था। वरुण के मुताबिक नौकरानी ने तुरंत इस घटना की जानकारी उन लोगों को दी जिसके बाद उसके पिता ने आशियाना पुलिस को फोन कर चोरी की सूचना दी। सोमवार देर रात जब डॉक्टर और उसका बेटा मुंबई से वापस लौटकर घर आये तब उन्हे पता चला कि सोने, चांदी, हीरे के जेवरात, 86 हजार नगद समेत कुल 31 लाख 42 हजार का सामान चोरी हुआ है। जिसपर उन्होने आशियाना थाने में शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसी कैमरों में चोरो की फुटेज खंगालने में जुटी है |