श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में मनाया गया शनिदेव बाबा का स्थापना दिवस व भव्य भण्डारा का आयोजन।
संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ, श्री नागेश्वर बाबा मंदिर सेक्टर एच में आज मनाया गया शनिदेव बाबा का नवां स्थापना दिवस समारोह सुंदर काण्ड का किया गया आयोजन व हवन।उसके प्रश्चात किया गया भव्य भण्डारा।
भण्डारा में पूड़ी सब्जी का वितरण किया गय रात्रि ने भण्डारा के समापन के तत्या प्रश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया भक्ति संगीत पर नृत्य मचाई धूम। श्री नागेश्वर बाबा मंदिर के सेवादार दिलीप कुमार व उनकी माता सुमित्रा देवी के नेतृत्व में किया गया भण्डारा व भक्ति संगीत। मंदिर के सेवादार दिलीप ने बताया कि आज के दिन नव वर्ष पूर्व में बाबा शनिदेव महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई थी।उसी के उपलक्ष में आज मेरी माता सुमित्रा देवी सौजन से भक्ति संगीत हवन व सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया है।
आज से 22 जनवरी तक रोज श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में भक्ति संगीत सुंदर काण्ड व भजन कीर्तन किया जाएगा ।
क्योंकि 22 जनवरी को हम सबके प्रभु श्री राम चंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना सुनक्षित किया गया है ।इस क्रम में प्रति दिन भजन कीर्तन होता रहेगा।सभी देश वासियों से निवेदन करता हूं की 22 जनवरी को सभी लोग अपने अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्री राम चंद्र जी की अर्धना करें जय श्री राम।