लखनऊ

महिला मरीज की मौत होने पर तीमारदारों ने अपोलो अस्पताल के खिलाफ काटा हंगामा की नारेबाजी|

संवाददाता मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

लखनऊ कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी स्थित बाराबिरवा में संचालित अपोलो मेडिक्स अस्पताल में इलाज के दौरान एक बिजली विभाग में लेखाधिकारी की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीमारदारों ने महिला के मौत बावजूद इलाज करते रहने का आरोप लगा अस्पताल परिसर में मंगलवार को जमकर हंगामा करने लगे और इस दौरान नारेबाजी भी की | अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को शांत करा समझाबुझा कर हंगामे को शांत कराया और मृतका का शव परिजनों के सुपुर्द कराया

यूपीपीसीएल पॉवर कार्पोरेशन आगरा जोन में लेखाधिकारी पद पर कार्यरत आशियाना क्षेत्र स्थित सेक्टर आई में रहने वाले विकास गुप्ता ने बताया कि परिवार में मृतका 36 वर्षिय पत्नी निशी केसरवानी व 8 वर्षिय बेटा ईशु थे। उनकी पत्नी के दाहिने पैर खून के धब्बे जम जाने के कारण पत्नी को पैरो में दर्द की समस्या बनी रहती थी। जिसका इलाज वह अपोलो अस्पताल से करवा रहे थे। आरोप है कि चिकित्सकों ने उनकी पत्नी के पैर के ऑपरेशन के नाम पर ढाई लाख रुपये की मांग की थी । जिसको उन्होंने अस्पताल में जमा करा दिया। जिसके पश्चात डाक्टरों ने शुक्रवार को आप्रेशन करने के बाद दोबारा शनिवार को आप्रेशन किया। फिर रविवार भोर में दोबारा बिना जानकारी के मृतका निशी का आप्रेशन कर परिजनों को मृतका निशी से मिलने नही दिया। जब जिद कर मृतका का भाई नितिन सोमवार रात आईसीयू में पहुंचा तो चिकित्सकों द्वारा मृतका के हार्ट में पंपिंग कर रहे थे और अचानक मंगलवार सुबह मृत घोषित कर 8 लाख 30 हजार रुपये का बिल थमा बकाए पैसे का भुगतान करने पर शव को देने की बात अस्पताल प्रशासन द्वारा की जाने लगी। वही मृतका निशी के परिजनों का कहना था कि चिकित्सकों ने आप्रेशन करने के पहले ढाई लाख रुपये की बात कही थी उसके बावजूद दो आप्रेशन और जबरन करने के बाद 8 लाख 30 हजार का बिल थमा दिया और उनके मरीज को भी नहीं बचा सके। उनके मरीज की मौत डाक्टरों की लापरवाही के चलते हुई है। जिसके चलते उनलोगों ने इलाज के नाम पर जमा किए गए रूपये वापसी की मांग को लेकर हंगामा काटा है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाान क्षेत्र स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निशी केजरीवाल नामक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही सहित पैसे वापसी को लेकर हंगामा काटा था। अस्पताल प्रसाशन से मृतका के परिजनों बातचीत हो गई है। अस्पताल प्रसाशन ने वर्तमान भुगतान माफ करने के साथ बाकी पैसे वापसी के लिए अस्पताल टीम की बैठक के बाद पैैैैसा वापसी की बात कही। मृतका निशी के परिजनों की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत अस्पताल प्रसाशन के खिलाफ नहीं आई है। वही मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रसाशन से बातचीत के बाको कब्जे में ले लिया है। शिकायत मिलने पर जांच के बाद कारवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *