किराएदार दम्पति में दुकान मालिक संग की गाली गलौज, दी धमकी, मुकदमा दर्ज
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में एक किराएदार दम्पति में अपने दुकान मालिक संग गाली गलौज करने के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एल. डी. ए. कलोनी निवासी सुशील कुमार सोनकर ने बताया कि उन्होंने अपने मकान में बनी दुकान दम्पति वंदना सिंह के पति दिनेश सिंह को किराए पर दे रक्खा है। आरोप है कि उन्होंने समय पर पूरा होने पर अपनी दुकान खाली करने की बात कही किराएदार दम्पति ने दोनों उल्टे ही उनसे मकान कि रजिस्ट्री दिखने का दबाव बनाने के साथ उनकी दुकान खाली नहीं करने की बात कह गाली गलौज मारपीट पर पर उतारू हो उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
वही दुकान मालिक सुशील कुमार सोनकर का कहना है कि बीते करीब चार महीने कृष्णा नगर कोतवाली की सीएमएस चौकी पर समय पूरा होने पर दुकान खाली करने का समझौता हो चुका था। लेकिन उसके बावजूद दुकान खाली नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय थाने में अपने दुकान किराएदार दम्पति के खिलाफ स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर अमानत में ख्यानत व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच कारवाई की जा रही है।