ग्राम-हरिहरपुर, तहसील-सरोजनीनगर, लखनऊ की खसरा संख्या-635 क्षेत्रफल 0.879 हे0 राजस्व अभिलेखों में नाला व खसरा संख्या 636स क्षे0 1.4608 हे0 ऊसर दर्ज भूमि जो नगर निगम में निहित है।
संवाददाता सान अहमद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
उक्त ग्राम की खसरा संख्या 635 व 636 पर विधि विरूद्ध ढंग से दयानन्द सिंह तथा आनन्द प्रताप सिंह पुत्रगण कल्पनाथ सिंह वर्तमान पता ग्राम-हरिहरपुर द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा था। संज्ञान में आने पर नगर निगम में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में लेखपाल नगर निगम व लेखपाल राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा स्थल पर दिनांक 11.12.2023 को सीमांकन कराया गया। तत्समय अवैध कब्जेदार उपस्थित रहें। सीमांकन से स्पष्ट हुआ कि अवैध कब्जेदार ने हरिहरपुर की गाटा संख्या-350 का बैनामा लिया है, जबकि निर्माण नगर निगम की भूमि पर प्रारंभ कर दिया है। जो कि विधि विरूद्ध कार्य था। इस बावत अवैध निर्माण कर्ताओं को तद्दिनांक को ही इस आशय से नोटिस दी गई कि ‘‘आप द्वारा कराया जा रहा अवैध निर्माण नगर निगम की भूमि खसरा संख्या 635 व 636 पर है। उक्त निर्माण को आरंभिक स्तर पर ही रोक दे, अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर दी जायेगी‘‘।
इस के उपरान्त भी उपरोक्त अधिचारियों ने नगर निगम की भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण को नही रोका। इसलिए नगर निगम की भूमि को उक्त अधिचारियों के अवैध निर्माण से संरंक्षित करने हेतु ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति श्री अलंकार अग्निहोत्री के आदेश के अनुक्रम में आज दिनांक 23.12.2023 को तहसीलदार श्री संजय सिंह कनौजिया की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार श्री नीरज कटियार के नेतृत्व में अधीनस्त लेखपालगण श्री अजित तिवारी, श्री मृदुल मिश्र, श्री संदीप यादव, श्री तनुज मदान व श्री सुशील गुप्ता, पुलिस बल थाना-सुशान्त गोल्फ सिटी एवं पी0ए0सी0 टीम के सहयोग से जे0सी0बी0 द्वारा उक्त नगर निगम भूमि पर किए गये उक्त अतिक्रमण को हटा दिया गया है।
नगर निगम की उक्त दोनों खसरा संख्याओं की लगभग 2300 वर्ग फीट भूमि पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराकर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त करा दी गई है। उक्त भूमि का बाजारू मूल्य लगभग रू0 46,00,000 (रू0 छियालिस लाख मात्र) है।