नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी के निर्देशों के क्रम में प्रतिबंधित पॉलीथीन, अवैध प्रचार सामग्री, अतिक्रमण, बड़े बकायेदारो के विरुद्ध गृहकर वसूली का जोनवार निरन्तर अभियान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
साथ ही गृहकर का भुगतान कराने एवं आम जनमानस को सुविधा हेतु जोनवार कैम्प भी लगाये जा रहे है, जिस क्रम में आज जोनवार कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः
त्रिलोकीनाथ रोड, दारूलसफा के अनदर प्रतिबन्धित सिंगल यूज पालिथीन के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 2 दुकानदारों के पास से 200 ग्राम पलिथीन जब्त की गयी एवं रू0 2000 का जुर्माना वसूल किया गया। उक्त अभियान के दौरान रोड के किनारे अवैध रूप से पार्क वाहनो को हटवाया गया एवं परिवर्तन चौक, बालू अड्डा में फुटपाथ पर खुले में सोने वाले 12 निराश्रितों को विभिन्न शेल्टर होमों में शिफ्ट किया गया। उक्त अभियान में जोनल अधिकारी जोन-1, कर अधीक्षक ,राजस्व निरीक्षक सहित प्रर्वतन विभाग (296) व कर विभाग की टीम उपस्थित रही।
हनीमैन चौराहा से तखवा चौराहा के आस पास व मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया अभियान के दौरान 3 ठेला, 2 गुमटी, 1 सिलेन्डर, 1 इलेक्ट्राकि कांटा, 5 कुर्सी व अन्य समान को जब्त किया गया। उक्त अभियान सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी जोन-4 , कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम व अन्य स्टाप की उपस्थिति में चलाया गया।
अवैध प्रतिबंधित पालीथीन के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत आशियाना थाना क्षेत्रान्तर्गत रजनी खण्ड़ शारदा नगर में अवैध पालीथीन, डिस्पोजल ग्लास, प्लेट, चम्मच के विक्रय एवं वितरण करने पर श्री विजय रावत के विरूद्ध एक लाख रूपयंे का शमन शुल्क वसूल करतें हुए 50 किलो प्रतिबंधित पालीथीन जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी के नेतृत्व में श्री सुमित मिश्रा व श्रीमती आकॉक्षा गोस्वामी सफाई एवं खाघ निरीक्षक, कर्नल श्री सत्येन्द्र सिंह व ई0टी0एफ0 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।