एनबीड्बल्यू वारण्टी गिरफ्तार भेजा गया जेल,
मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आलमबाग पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक एनबीड्बल्यू वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना परिचिय राकेश गुप्ता पुत्र स्व जगदीश प्रसाद भिलावां रेलवे कालोनी आलमबाग निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पर थाने में सार्वजनिक स्थान पर अशलील हरकत करने सहित धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।