किसान की भूमि पर वकील भेषभूषा पहन ट्रैक्टर जेसीबी संग पहुंचे अधिवक्ताओं ने विरोध पर किया
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित लालाखेडा सुनहरा में ट्रैक्टर व जेसीबी संग वकील भेषभूषा में पहुंचे अधिवक्ताओं व भूमि स्वामी किसान के बीच भूमि कब्जा को लेकर कहासुनी हो गई। वही भूमि स्वामी किसान के विरोध पर वकील भेषभूषा पहने अधिवक्ताओं ने उपद्रव करने के साथ उसे धमकी दी। कन्ट्रोल नम्बर की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
कृष्णा नगर अतिरिक्त प्रभारी पी के सिहं ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित लालाखेडा सुनहरा निवासी सुभाषचन्द्र पुत्र स्व विश्मबर प्रसाद के मुताबिक वह पेशे से किसान है। उनका खेत जिसका खसरा संख्या 720 है । जो कोर्ट में विचारधीन है । उसकी भूमि पर रामविलास यादव पुत्र ब्रजपाल, शोभराज पुत्र सूरजपाल, रामलखन पुुत्र कृष्णधर सहित अन्य 50 अज्ञात लोगों ने वकील भेषभूषा में बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे 8 ट्रैक्टर जेसीबी के द्वारा उनकी उक्त पर कब्जा करने पहुुंचे । जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने उपद्रव करने के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी है। वही पुलिस के अनुसार दूसरे पक्ष के शोभराज पुत्र रामशंकर निवासी लाला खेडा थाना कृष्णा नगर के मुताबिक वह पेशे से अधिवक्ता है। उनके द्वारा एक प्लाट का अनुबन्ध पत्र तपेश्वरी देवी पत्नी राम विलास निवासी ओमनगर आलमबाग से भूमि खसरा संख्या 720 मे रकवा 1.018 हे0 ग्राम अली नगर सुनहरा का अनुबन्ध अपने व सहयोगियो राम लखन, शिवम यादव आदि के नाम से कराया था। बुधवार को अपने सहयोगियों के साथ उपरोक्त भूमि पर ट्रैक्टर चलवाकर सफाई का कार्य करा रहे थे। उस दौरान सुखराय, राकेश यादव पुत्र अज्ञात, विक्रम यादव पुत्र अज्ञात प्रेमचन्द्र व सुभाष यादव पुत्रगण विसम्भर यादव निवासीगण लाला व अलीनगर सुनहरा थाना कृष्णानगर द्वारा 8-10 लोगो के साथ लाठी, डण्डा व धारदार हथिहारो के साथ लैस होकर आये और उनके सहयोगियों के साथ मारपीट करने लगे जिससे उनके सहयोगियों शिवम यादव, प्रदीप आदि को काफी चोटे आयी है। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में करी है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।