हॉस्टल वार्डेन और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई |
संवाददाता मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ में आयोजित हॉस्टल वार्डेन और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते अलग अलग सेंटरों से दो मुन्नाभाई बायोमैट्रिक जाँच में पकड़े गए जिनके खिलाफ आशियाना एवं कृष्णा नगर में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया गया है |
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर जी में स्थित एम जी कान्वेंट स्कूल में रविवार को आयोजित हॉस्टल वार्डेन की प्रथम पाली की परीक्षा में अभ्यर्थी रंजीत कुमार सरसौलिया की जगह बिहार प्रान्त का औरंगाबाद जनपद निवासी सुशील कुमार पुत्र राम प्रवेश सिंह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। सुशील कुमार पर संदेह होने पर प्रधानाचार्य विनय कुमार शर्मा ने वायोमीट्रिक जाँच के दौरान पकड़ा है जिसके खिलाफ प्रधानाचार्य ने आशियाना थाने पर शिकायत की है | वहीं दूसरा मुन्नाभाई कृष्णा नगर क्षेत्र में स्थित जयपुरिया स्कूल में आयोजित सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया है जिसने अपना परिचय अजय शुक्ला पुत्र संतोष कुमार शुक्ला निवासी पुरौना, थाना औराई जिला भदोही के रूप में दिया है जो अभ्यर्थी आशुतोष सिंह पुत्र दीप नारायण, ग्राम गेनौरा, जिला मिर्जापुर की जगह परीक्षा दे रहा था | स्कूल के प्रिंसिपल ने कृष्णा नगर थाने के सुपुर्द करते हुए लिखित शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर धोखाधड़ी एवं सार्वजानिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्त में आये आरोपियों पर कार्यवाई में जुटी है |